गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र स्थित कुलगो टोल प्लाजा में देर रात अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब 15 से 20 गाड़ियों में सवार युवकों के एक समूह ने टोल फ्री करवाने की कोशिश में टोल कर्मियों पर हमला कर दिया। टोल पर कार्यरत कर्मी नरेंद्र कुमार और गौरव शर्मा ने डुमरी थाना में आवेदन देकर बताया कि 29 अक्टूबर की रात 11:30 से 12:00 बजे के बीच कुछ लोगों ने जबरन टोल पार करने की कोशिश की। रोकने पर उन्होंने गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और मारपीट की, जिससे दोनों कर्मी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

इस घटना से टोल परिसर में हड़कंप मच गया और कर्मचारियों में भय व असुरक्षा की भावना फैल गई। टोल प्रबंधन ने पुलिस से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और अब तक चार लोगों को हिरा,सत में लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।











