साईं परमेश्वर हॉस्पिटल पर बड़े फर्जीवाड़े का आरोप, आजसू छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन
गिरिडीह शहर के कर्बला रोड स्थित साईं परमेश्वर हॉस्पिटल पर एक बार फिर बड़े फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। सोमवार दोपहर 12 बजे आजसू छात्र संघ गिरिडीह जिला सचिव अक्षय यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को लिखित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि हॉस्पिटल के निदेशक द्वारा फर्जी लाइसेंस और फर्जी हॉस्पिटल सर्टिफिकेट तैयार कर अब तक 40 छात्रों को नकली मेडिकल डिग्री दी गई है, जो बेहद गंभीर अपराध है। इससे न केवल छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
पूर्व में भी लगे फर्जीवाड़े के आरोप
सुविधा विहीन “घरनुमा अस्पताल” पर उठे सवाल
जानकारी के मुताबिक, साईं परमेश्वर हॉस्पिटल पर पहले भी फर्जी तरीके से संचालन के आरोप लग चुके हैं। उस समय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इसे बंद करा दिया था।
लेकिन आरोपों के बावजूद, निदेशक ने अस्पताल को फिर से चालू कर दिया, जबकि यहां एक साधारण अस्पताल के लिए आवश्यक सुविधाएं तक मौजूद नहीं हैं। आरोप है कि निदेशक ने अपने घर को ही अस्पताल घोषित कर फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे इसे संचालित करना शुरू कर दिया है।
छात्र नेता अक्षय यादव ने बताया कि हॉस्पिटल निदेशक द्वारा फर्जी मेडिकल डिग्री देकर युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसे मामलों पर रोक लग सके।
आजसू छात्र संघ का सख्त रुख
ज्ञापन सौंपने के दौरान कुंदन चंद्रवंशी, चंदन मंडल सहित कई छात्र नेता मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
साईं परमेश्वर हॉस्पिटल पर लगा यह गंभीर आरोप स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब प्रशासन की अगली कार्रवाई पर पूरे शहर की निगाहें टिकी हैं।











