गिरिडीह जिले में चौकीदार बहाली प्रक्रिया के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। अभ्यर्थियों की जगह दौड़ में अन्य व्यक्तियों के शामिल होने का मामला सामने आया, जिसकी पुष्टि जांच में हुई। इसको लेकर खुखरा थाना क्षेत्र के राजेश रंजन सिन्हा और संदीप कुमार पर मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विस्पुते के पत्र के आधार पर दर्ज हुआ। मार्च-अप्रैल में हुई नियुक्ति समिति की बैठकों में गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। 12 जुलाई को कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया गया और दोनों आरोपियों पर संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जा रही है।