Giridih News: टुंडी रोड के चाइना मोड़ के पास हुए मारपीट और छिनतई मामले की जांच शुक्रवार को सुबह 11 बजे मुफस्सिल थाना पुलिस ने की। असल में, चाइना मोड़ पर गुरुवार देर शाम कुछ लोगों ने काम से लौट रहे एक ड्राइवर के साथ न सिर्फ बिना किसी कारण के मारपीट की, बल्कि उसकी जेब में रखे 20 हजार 5 सौ रुपए भी छीन लिए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिमरियाडोरा निवासी मो. ताज हुसैन ने बताया कि वे काम करके घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच चाइना मोड़ के पास कुछ लोग अचानक आए और थम्सअप की बोतल से उनके सिर पर वार कर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने जो पेमेंट कलेक्शन किया था, उसे भी छीन लिया।
वहीं, मारपीट के कारणों के बारे में उन्होंने बताया कि वे न तो उन लोगों को पहले से जानते थे और न ही उनसे कोई विवाद हुआ था। सिर्फ उनके ही साथ नहीं, बल्कि और भी लोगों के साथ वे दबंगई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर उन्होंने मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं, घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।