पचम्बा थाना क्षेत्र के अलकापुरी निवासी 80 वर्षीय डॉक्टर टी खान की मौत रहस्यमय तरीके से हो गई। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर मृतक के पुत्र आसिफ खान ने पचम्बा थाना में आवेदन देकर इस मौत को हत्या बताया है। आसिफ खान ने अपनी सौतेली मां इशरत जहां और चेताडीह निवासी मोहमद मिनहाज पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है।

बताया गया कि अधिक उम्र और बेसुध अवस्था में रहने वाले टी खान ने कुछ दिनों पहले ही न्यू बरगंडा रोड नियर झंडा मैदान स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी को धनवार प्रमुख गौतम सिंह को बेचा था। जिसको लेकर मृतक टी खान के बेटे ने गिरिडीह उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर इसे कैंसल करने की मांग की थी। बेटे आसिफ खान ने कहा की प्रॉपर्टी भी गलत तरीके से बेची गई है। क्योंकि इनके पिता पढ़े लिखे थे और हस्ताक्षर करते थे ,लेकिन रजिस्ट्री कागजात में अंगूठे का निशान है ,इससे साफ प्रतीत होता है कि उम्र दराज इनके पिता का गलत इस्तेमाल करते हुए अचेत अवस्था में अंगूठे का निशान लेकर प्रोपटी को बेची गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। वही जमीन संबंधित मामले को लेकर उपायुक्त की ओर से जांच की करवाई की जा रही है। इधर इस मामले में आरोपी पक्ष से संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका बयान नहीं लिया जा सका है।