गिरिडीह, 8 अगस्त
गिरिडीह की उपनगरी पचंबा स्थित सलैया रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर आसनसोल-हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस और गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव यहां करने की मांग की है।
शुक्रवार को दोपहर 2 बजे सांसद के बोड़ो स्थित कार्यालय से इस संबंध में जानकारी दी गई। डॉ. अहमद ने अपने पत्र में कहा कि सलैया स्टेशन बनने के बाद सैकड़ों गांवों के लोगों को बड़ी सुविधा मिली है, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों के न रुकने से यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह से रांची और दिल्ली के लिए ट्रेनों का सीधा मार्ग होने के बावजूद स्थानीय लोगों को किसी भी एक्सप्रेस सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है।
सांसद ने बताया कि इस विषय पर पहले भी कई बार मौखिक और लिखित रूप से मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस मामले पर संज्ञान लेकर आम यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों ट्रेनों का ठहराव सलैया स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इन ट्रेनों का ठहराव शुरू होता है तो न केवल पचंबा बल्कि आसपास के सैकड़ों गांवों के यात्रियों को लाभ होगा। इससे रांची और दिल्ली जाने वाले यात्रियों का समय और खर्च दोनों की बचत होगी।
रेल सुविधाओं के अभाव में कई यात्री मजबूर होकर दूरस्थ स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने को विवश हैं, जिससे उनका सफर और भी कठिन हो जाता है। क्षेत्रीय विकास और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, यह मांग अब जनआंदोलन का रूप ले रही है।
डॉ. अहमद का यह कदम स्थानीय जनता की लंबे समय से चली आ रही समस्या को हल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि केंद्रीय रेल मंत्रालय इस पर क्या निर्णय लेता है।