गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के बिरने गांव में एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय सुधा कुमारी की करंट लगने से मौत हो गई। सोमवार सुबह रसोई की सफाई के दौरान हीटर बोर्ड धोते वक्त सुधा करंट की चपेट में आ गईं। स्वजन तुरंत उन्हें गावां सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर नौशाद आलम ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि सुधा की शादी पिछले साल जुलाई में हुई थी और उसका पति विनोद यादव बीएसएफ में कार्यरत है। इस आकस्मिक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।