गिरिडीह में चल रही फोरलेन परियोजना को लेकर जिला प्रशासन अब और सख्त हो गया है। गुरुवार दोपहर 1 बजे सदर एसडीओ श्रीकांत यशवंत विष्पुते ने भंडारीडीह रोड से एक्सिस बैंक तक के अतिक्रमित इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई दुकानों और घरों के हिस्सों को फिर से तोड़े जाने के संकेत दिए।

Nirikshan Karte SDO Shrikant Yashwant Vishpute
जानकारी के मुताबिक, फोरलेन निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की दूसरी बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में जहां 24 मार्केट परिसरों को तोड़ा गया था, वहीं अब करीब 45 और दुकानों को हटाने की योजना बनाई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने पाया कि कई होटल, दुकानदार और मकान मालिकों ने सड़क निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि फोरलेन परियोजना में बाधा डालने वाले किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रशासन ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ऐसे सभी ढांचों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। साथ ही संबंधित विभागों को पूरी तैयारी के निर्देश दिए गए हैं ताकि काम में किसी तरह की देरी न हो। अधिकारियों का मानना है कि यह फोरलेन परियोजना शहर के विकास और यातायात की सुगमता के लिए बेहद जरूरी है।












