सिरसाय पंचायत में सनसनी, लापता शंकर राय का मिला मृ,त शरीर
गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड अंतर्गत सिरसाय पंचायत में मंगलवार उस समय हड़कंप मच गया जब बुढ़वा आहार तालाब से चार दिनों से लापता व्यक्ति का श,व मिला। मृ,तक की पहचान सिरसाय निवासी शंकर राय (42 वर्ष), पिता सत्यनारायण राय के रूप में हुई। शंकर राय 22 नवंबर से लापता थे और परिवार लगातार उनकी खोज में जुटा था।
श,व मिलने की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक और मातम का माहौल पसर गया। ग्रामीणों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों के अनुसार शंकर राय मेहनत-मजदूरी और खेती-बारी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। लगभग 10 वर्ष पूर्व पत्नी की मृ,त्यु के बाद वे अकेले ही अपने परिवार की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, बच्चे हुए अनाथ
शंकर राय के निधन से उनके घर में त्राहिमाम की स्थिति है। उनके पीछे दो पुत्रियाँ, एक पुत्र और एक अविवाहित पुत्री हैं, जिनके सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ चुका है। परिवार के भविष्य को लेकर ग्रामीणों और रिश्तेदारों में गहरी चिंता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शंकर राय बेहद शांत स्वभाव और मेहनती व्यक्ति थे। अचानक इस तरह मृ,त अवस्था में मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है, जिससे ग्रामीणों के बीच दहशत और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी, मुआवजे की मांग तेज
सूचना मिलते ही धनवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और श,व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्राथमिक जांच में जुटी है और मृ,त्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।
पंचायत प्रतिनिधि संजय पांडेय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता/मुआवजा देने की मांग की है।
प्रशासन से मांग—पीड़ित परिवार को मिले न्याय और सहारा
ऐसे संकट की घड़ी में ग्रामीण प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि परिवार को तत्काल राहत और सहायता मिले ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।












