गिरिडीह जिले में राशन डिलीवरी में गड़बड़ी के मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर डीडीसी स्मृति कुमारी ने दो सहायक महाप्रबंधकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित अधिकारियों में संजय कुमार (सदर प्रखंड) और बसंत कुमार (जमुआ) शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि इन पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण में अनियमितताओं और गड़बड़ियों के आरोप हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनकल्याण से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह कदम जिले में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।