बेंगाबाद पुलिस ने अवैध तरीके से 119 पेटी लोड पिकअप वैन को जब्त किया है। मंगलवार को 2 बजे एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बेंगाबाद थाना परिसर से प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। पुलिस ने अवैध शराब मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। जिसमें राजा शर्मा और विकास कुमार शामिल है। इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भारी मात्रा में अवैध शराब को बेंगाबाद थाना क्षेत्र से ले जाया जा रहा है। इसके बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे। टीम ने अवैध शराब लोड पिकअप वैन को जब्त किया। इन्होंने बताया कि पुआल के नीचे छुपा कर शराब को खपाया जा रहा था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि शराब को बिहार ले जाया जा रहा था। बाजार के मुताबिक शराब की कीमत 7 से 8 लाख रुपया बताई जा रही है। मौके पर बेंगाबाद थाना प्रभारी और और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।