बाईपास रोड के निर्माण की स्वीकृति को लेकर बुधवार दोपहर 1 बजे बस स्टैंड रोड स्थित जेएमएम कार्यालय में सदर विधायक ने प्रेस वार्ता की। बताया गया कि इस महत्वाकांक्षी योजना को 582 करोड़, 41 लाख, 56 हजार 700 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। गिरिडीह के विधायक सुदिव्य सोनू ने बताया कि बाईपास रोड के बनने से गिरिडीह और आस-पास के क्षेत्रों में यातायात की समस्याओं का समाधान होगा। साथ ही यह रोड शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि इससे औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

विधायक ने कहा कि इस परियोजना के तहत गिरिडीह के आसपास के प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ते हुए एक बाईपास बनाया जाएगा, जिससे शहर के भीतर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इस बाईपास रोड की योजना वर्षों से लंबित थी, लेकिन अब सरकार की ओर से इसके लिए पर्याप्त बजट आवंटित कर दिया गया है, जिससे कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
योजना के सफल क्रियान्वयन से न केवल गिरिडीह बल्कि आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को भी लाभ मिलेगा।