केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा सांसद डॉ. सरफ़राज़ अहमद को पत्र भेजकर गिरिडीह से जामताड़ा तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य की आवश्यक कार्रवाई शुरू करने की जानकारी दी है। यह सूचना सोमवार की सुबह 10 बजे सांसद के गिरिडीह-बोड़ो स्थित आवासीय कार्यालय में दी गई।
अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 22 अगस्त को सांसद डॉ. सरफ़राज़ अहमद का पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें गिरिडीह बिरसा चौक से गांडेय, महेशमुंडा, मुरलीपहरी होते हुए जामताड़ा तक फोरलेन सड़क निर्माण की मांग की गई थी। इस मांग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को आगे की कार्रवाई हेतु पत्र भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि बीते जून माह में गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड पंचायत के उपमुखिया सह यूथ कांग्रेस के जिला सचिव महबूब आलम सहित अन्य ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद को आवेदन सौंपकर इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग की थी। ग्रामीणों ने बताया था कि सड़क संकीर्ण होने के कारण आए दिन जाम और दुर्घटनाओं की समस्या बनी रहती है।
इस फैसले से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन सड़क निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि गिरिडीह और जामताड़ा के बीच व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।