Giridih News: सरिया थाना क्षेत्र के मंदरामो पूर्वी गांव में मीना देवी नामक विधवा महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को दो बजे उसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। बताया गया कि स्वर्गीय अशोक दास की पत्नी मीना देवी शुक्रवार रात को किसी से फोन पर बात कर रही थी। इसी बात को लेकर उसकी सास ने उसे टोका और रात में किसी से भी बात करने से मना किया।
इसी बात से नाराज होकर महिला ने अपने बच्चों और सास को घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसी दौरान महिला ने कमरे में फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गई। जब तक आसपास के लोग जुटे और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जिसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस आई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया।