108 एंबुलेंस चालकों का भूख हड़ताल शनिवार को पांचवे दिन 10 बजे गिरिडीह स्टेडियम के पास समाप्त हो गया। एंबुलेंस चालकों को 3 महीने का बकाया मानदेय शुक्रवार शाम को मिल जाने के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई। बता दे कि 108 एंबुलेंस चालकों के हड़ताल पर रहने से मरीज को भारी परेशानी हो रही थी। वही कई मरीज की मौत भी हो गई। इस दौरान एंबुलेंस चालकों ने पीएफ और ESI तथा वार्षिक मानदेय वृद्धि का भुगतान आचार संहिता के बीच कराने की भी मांग की। इसके साथ ही बीमा लागू करने का भी मांग किया। इस मौके पर मौजूद महासंघ के नेता अशोक सिंह ने कहा कि एंबुलेंस चालकों का बकाया मानदेय भुगतान कर दिया गया है, वही कुछ चालकों का वेतन नहीं आया है। जिसको लेकर विभाग को लिखा जाएगा। कहा की कई बार कंपनी पैसे का भुगतान नहीं करके फरार हो जाते हैं। ऐसे में चालकों के ऊपर संकट उत्पन्न हो जाते हैं । परिवार चलाना भी दिक्कत हो जाती है। मौके पर प्रदेश महा मंत्री रघुनंदन विश्वकर्मा समेत कई एंबुलेंस चालक मौजूद थे।