मुंबई पुलिस और हीरोडीह थाना की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
मुंबई से अपनी प्रेमिका के साथ फरार हुआ आरोपी युवक आखिरकार गिरिडीह पुलिस के सहयोग से पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस ने हीरोडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से आरोपी सुजीत कुमार और उसकी प्रेमिका को बरामद किया। जानकारी के अनुसार, सुजीत कुमार हीरोडीह थाना क्षेत्र का निवासी है और मुंबई में रहकर काम करता था।
करीब 20 दिन पहले सुजीत अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सोमवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे हिरासत में लिया गया। देर शाम गिरिडीह कोर्ट से आरोपी का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया, जिसके बाद मंगलवार सुबह दोनों को मुंबई ले जाया गया।
प्रेम कहानी से शुरू हुई घटना, गिरफ्तारी पर खत्म हुई
सूत्रों के मुताबिक, सुजीत की पहचान मुंबई में काम के दौरान एक युवती से हुई थी, जो वहां के एक कपड़ा शोरूम के मैनेजर की बेटी बताई जा रही है। दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और इसी बीच उन्होंने साथ भागने का फैसला किया। युवती के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की और अंततः उन्हें गिरिडीह के हीरोडीह से पकड़ लिया।
पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों इतने दिनों तक कहां छिपे हुए थे और क्या इसमें किसी तीसरे व्यक्ति की भूमिका रही है।