गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के कठवाड़ा धीरोसिंघा गांव में शाम छठ महापर्व के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। अर्घ्य देने के समय दिलीप कुमार राय नामक युवक की तालाब में डूबने से मौ,त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी में उतरते ही उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गहराई में चले गए। ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद श,व को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महेश चंद्र और जमुआ बीडीओ मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।












