गिरिडीह हटिया सब्जी मंडी से सब्जी लेकर टुंडी हाट बाजार जा रहे दो युवकों का ऑटो रविवार को ताराटांड के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटना,ग्रस्त हो गया। हादसे में कोलडीहा नया मोहल्ला निवासी मो. रफीक के 22 वर्षीय एकलौते पुत्र अरमान की मौके पर ही मौ,त हो गई, जबकि उसका पड़ोसी मोहम्मद राजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक रोजाना की तरह सब्जी लेने गिरिडीह हटिया गए थे। रास्ते में अचानक ऑटो के सामने एक कुत्ता आ गया, जिससे चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ऑटो सड़क के किनारे पलट गया। जिससे दोनों सवार बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों और ताराटांड थाना पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरमान को मृ,त घोषित कर दिया।
मृ,तक अरमान अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उन्होंने पीछे अपने बुजुर्ग माता-पिता और तीन बहनों को छोड़ गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं।












