फ्यूजन डांस एंड फिटनेस स्टूडियो के द्वारा शनिवार शाम 6 बजे से शानदार डांडिया नाइट कार्यक्रम को आयेाजन संगम गार्डन होटल में किया गया। यह कार्यक्रम देर रात तक चला। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जेल सुपरिंटेंडेंट हिमानी प्रिया उपस्थित हुई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राकेश, शिक्षाविद हरदीप कौर और एकता प्रेरणा मौजूद रही। कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया।

इस दौरान महिलाऐं पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर डांडिया खेलती नजर आई। वही युवा वर्ग भी बेहद उत्साहित दिखा। यहां राजस्थानी, गुजराती, सजावट सेल्फी कॉर्नर, अनलिमिटेड फूड व लकी ड्रा और ढेर सारे पुरस्कार, प्रोफेशनल डांसर के साथ डांडिया करने का मौका भी लोगों को मिला। कार्यक्रम के संयोजक मनप्रीत कौर आयोजक सरवानी घोष थी। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा लोगों ने खूब मौज मस्ती की। कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाश दधीच,अभिनीत मिश्रा, अक्षत कुमार समेत अन्य कई लोग लगे हुए थे।
