मामूली झगड़ा बना तनाव का कारण, ईंट-पत्थर चले
गिरिडीह: शहर के हुट्टी बाजार क्षेत्र में रविवार की रात करीब 9 बजे मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बच्चों के बीच हुए झगड़े ने देखते-ही-देखते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का रूप धारण कर लिया। दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान उस्तुराबाजी भी हुई, जिसमें तीन युवक — मो. मौसाद, मो. तौसीफ और मो. अब्बास — गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी नीरज कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेकर भीड़ को तितर-बितर किया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हुट्टी बाजार और कुरैसी मोहल्ले के बीच पहले से ही कुछ विवाद चल रहा था। रविवार को बच्चों के झगड़े ने इस पुराने तनाव को भड़का दिया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। हालांकि प्रशासन की तत्परता से स्थिति और बिगड़ने से बच गई।
फिलहाल हुट्टी बाजार में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। नगर थाना परिसर में दोनों पक्षों के लोग जुटे हैं और पुलिस शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।