गिरिडीह। अरगाघाट स्थित प्रदीप गोप के निजी कैंपस में बीते दो दिनों से एक लावारिस कार खड़ी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे प्रदीप गोप की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार, उक्त कैंपस में प्रदीप गोप और उनके परिवार के सदस्यों के वाहन रखे जाते हैं। कैंपस के गेट में ताला नहीं लगाया जाता, जिसका फायदा उठाकर शुक्रवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गेट खोलकर एक कार को अंदर खड़ा कर दिया और मौके से फरार हो गया।
प्रदीप गोप ने उम्मीद की थी कि वाहन का मालिक लौटकर आएगा, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई नहीं आया, तो उन्होंने रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल मामला संदिग्ध माना जा रहा है। कार किसकी है, और इसे किस उद्देश्य से वहां खड़ा किया गया, इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा है और सभी की निगाहें पुलिस जांच के नतीजों पर टिकी हुई हैं।