बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली में 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को 3 बजे इसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। मृतिका मूल की पहचान हारून अंसारी का पुत्री नाजमा खातून के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार घर के छत में लगे सीलिंग फैन के सहारे इसने फांसी का फंदा लगाकर ने फांसी लगा ली। घटना के बाद बेंगाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ था।