गुप्त सूचना पर चली कार्रवाई में 75 लाख से अधिक की शराब बरामद
डुमरी क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे, पपरवाटांड स्थित उत्पाद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एक ट्रक से चंडीगढ़ निर्मित 800 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है। बरामद माल की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
कार्रवाई के दौरान विभाग ने एक कार भी जब्त की है, जो पूरे रास्ते ट्रक को स्कॉर्ट कर रही थी, जिससे तस्करी की संगठित तैयारी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
आलू की आड़ में चल रही थी शराब तस्करी
जांच में सामने आया कि ट्रक में ऊपर की परत में आलू लदा हुआ था, जबकि उसके नीचे बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां छुपाई गई थीं। अधिकारियों के अनुसार, तस्कर कृषि उपज का कवच बनाकर लगातार तस्करी कर रहे थे। यह तरीका जांच एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए अपनाया गया था।
उत्पाद विभाग की टीम ने मौके पर चार आरोपियों — हरिन्दर सिंह, बिन्दर सिंह, हरपीट सिंह और दीपक कुमार — को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पंजाब और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पूछताछ में जुटी टीम, तस्करी नेटवर्क की कड़ियां तलाशने की कोशिश
उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ हो सकता है। टीम तस्करी नेटवर्क और सप्लाई चैन की कड़ियों को जोड़ने में लगी है, ताकि इस अवैध व्यापार को जड़ से खत्म किया जा सके।
विभाग ने इस बरामदगी को महत्वपूर्ण उपलब्धि करार देते हुए कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान भविष्य में और भी कड़े रूप में जारी रहेगा।
तस्करी पर लगाम के लिए प्रशासन का सख्त संदेश
इस बड़ी कार्रवाई से प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि अवैध शराब तस्करी में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।











