सदर प्रखंड के मटरूखा से तेलरखा तक बनने वाले पथ निर्माण और अन्य चार सड़कों के निर्माण का शिलान्यास रविवार को मटरूखा में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सानू ने विधिवत रूप से किया। पूजा पाठ और नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। करीब 10 करोड़ की लागत से पांच सड़कों का जीर्णोधार किया जाएगा।

इसमें ग्राम पंचायत जसपुर में स्वास्थ्य उप केंद्र से हिंदुलाल हेंब्रम घर होते हुए फुटबॉल मैदान तक, फुलची पंचायत भवन से चरका पत्थर तक, फूलची पंचायत मेन रोड से भरकट्टा से सलैया पहाड़ी तक और बोनसिंघा बराकर पुल से भरकट्टा हजारीबाग भाया दूमदुमिया तक शामिल है। सदर विधायक ने गुणवत्ता के साथ क्वालिटी युक्त सड़क निर्माण करने का निर्देश संवेदक को दिया।
विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों से भी गुणवत्ता पर नजर रखने की अपील की ताकि सड़क लंबे दिनों तक चल सके और लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके मौके पर स्थानीय ग्रामीण के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि मौजूद थे।