झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय, रांची द्वारा सत्र 2025-26 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह योजना अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए लागू होगी। आवेदन झारखंड राज्य पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति नियमावली-2022 के तहत ई-कल्याण पोर्टल पर स्वीकार किए जाएंगे। इस नियमावली और दिशा-निर्देशों की प्रति पोर्टल पर उपलब्ध है, जिसे आवेदन करने से पहले अवश्य देखना होगा।
सरकार ने आवेदन से संबंधित सभी चरणों की अंतिम तिथियां घोषित कर दी हैं। संस्थानों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गई है, जबकि छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 रखी गई है। आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया में INO द्वारा सत्यापन 28 फरवरी 2026 तक और जिला नोडल अधिकारी (DNO) द्वारा सत्यापन 31 मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा। निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन के लिए छात्रों को आधार-आधारित बैंक खाता एवं KYC अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना होगा। एक से अधिक आवेदन पत्र भरने पर आवेदन स्वतः रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही गलत, भ्रामक या अधूरी जानकारी देने पर भी आवेदन निरस्त माना जाएगा। विस्तृत दिशा-निर्देश, अपडेट और अनुवर्ती सूचना ई-कल्याण पोर्टल http://ekalyan.cgg.gov.in पर उपलब्ध है। छात्रों से अपील की गई है कि आवेदन भरने से पूर्व सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय सीमा के भीतर आवेदन जमा करें।












