तिसरी प्रखंड के पदनाटांड निवासी चंदन बरनवाल और अंशु बरनवाल का कंकाल जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र के मनवा जंगल से बरामद किया गया l इस घटना के खिलाफ भाकपा माले ने बर्नवाल भवन तिसरी में व्यवसाईयों, मजदूरों एवं तिसरी के गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर अंशु और चंदन बरनवाल के परिजनों को इंसाफ दिलाने की इस लड़ाई में सहयोग करने की अपील की l भाकपा माले नें पूरे बाजार बंद करने एवं प्रतिवाद मार्च निकालकर तिसरी थानेदार को आवेदन देकर हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहयोग के तौर पर मुआवजा देने की गारंटी करने की मांग की l *धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि बिहार के खैरा पुलिस ओर गिरिडीह की तिसरी पुलिस यदि इस मामले को संज्ञान में ली रहती तो शायद जान बच सकती थी दोनों भाइयों की जान l खैरा पुलिस की मिलीभगत और तिसरी पुलिस की लापरवाही के कारण आज इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया l मैं गिरिडीह जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करता हूं कि 72 घंटे के अंदर हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो भाकपा माले तिसरी थाना के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो और पूरे जिले का चक्का जाम करने को बाध्य होगी* l क्षेत्र के अंदर दो नौजवानों की हत्या हो जाती है और धनवार का निकम्मा विधायक बाबूलाल मरांडी एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी चुप्पी साधी हुई है l_
_*मौके पर तीसरी प्रखंड सचिव जय नारायण यादव, मुन्ना राणा, धर्मेंद्र यादव, मंटू शर्मा, सकलदेव यादव, अशोक मिस्त्री, अकलेश यादव, आनंदी यादव, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे l*_