पचंबा के एक दुकान और घर में आग लगने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। सोमवार को 1 बजे दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। इस दौरान परिजनों में व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा किया। पीड़ित परिवार से जुड़े रवि डालमिया ने बताया कि घटना में संगीता डालमिया और खुशी डालमिया की मौत हो गई।वहीं कई लोग धुएं की वजह से बीमार हो गए। इस दौरान उन्हें बोडो स्थित साई हॉस्पिटल और जीडी बगेड़िया हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर नहीं होने का हवाला देकर वहां ट्रीटमेंट नहीं किया गया। इस दौरान गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के डॉक्टर विकास लाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने तुरंत इमरजेंसी सेवा दी और मरीज की जान बचाई। अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि 24 घंटा सेवा देने का दावा करने वाले अस्पताल में अगर इमरजेंसी में चिकित्सक नहीं रहते तो फिर यह लोग मरीजों को अपने अस्पताल में भर्ती कैसे रखते हैं और आयुष्मान योजना कैसे चला रहे हैं। इधर परिजनों में फायर ब्रिगेड सिस्टम पर भी सवाल खड़ा किया।