बीते एक माह पूर्व लापता हुए व खैरा के जंगलों से मिले दोनों भाइयों के कंकाल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी परिजनों से मिलने व उन्हे संतावना देने तीसरी के पदनाटांड़ पहुंचे। मृतक के परिजनों से मिल कर उन्होंने उन्हे भरपूर सांत्वना सहित मदद का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। साथ ही उन्होंने कहा कि लापता होने की सूचना उन्हे कार्यकर्ताओं द्वारा तो प्राप्त हुई थी मगर उन्हे यह पता नहीं था कि इसमें पीर बाबा का हाथ, अगर उन्हें इस बात की भनक भी होती तो आज पीर बाबा सलाखों के पीछे होता। उन्होंने समय पर जानकारी न मिलने का अफसोस जताते हुए कहा एक ही परिवार के दो बेटों की मौत होना बेहद दुखदाई है और उन्हें इस बात का हमेशा अफसोस होता रहेगा कि समय पर जानकारी नहीं मिलने के कारण वे कोई विशेष पहल नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने गिरिडीह पुलिस अधीक्षक से बात की थी और अब वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए झारखंड व बिहार के डीजीपी एवम मुखमंत्री तक से बात करेंगे। एवं सभी अपराधियों को निश्चित रूप से सजा दिला कर रहेंगे