पचम्बा के रजाक चौक स्थित एक मकान में बुधवार को 1 बजे उस समय अफरातफरी मच गयी जब वहां रह रहे भाड़ेदारों को पुलिस मकान खाली करने का आदेश देने लगी। हालाकि पुलिस मकान खाली नहीं करवा सकी। बताया गया कि घर पर कोई पुरुष नहीं थे, सिर्फ महिलाएं थीं । पुलिस की रवैये से आसपास के लोगों को कुछ शंका हुई तो सभी लोग वहां जमा होने लगे। देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गयी। पुछताछ के क्रम में पता चला कि उस मकान के मालिक मो० मजहर ईमाम वगैरह और मो० फिरोज के बीच लम्बे अरसे से गिरिडीह व्यवहार न्यायालय में मामला लम्बित था। जिसमें मो० मजहर ईमाम के पक्ष में न्यायालय ने फैसला सुनाया। जिसके बाद न्यायालय से मजिस्ट्रेट, पुलिस बल के साथ उक्त मकान खाली करवाने पहुची थी, पर पुलिस का सामना भाड़ेदार से हो गया जिसके बाद भाड़ेदार ने मकान खाली करने से इंकार कर दिया। बहरहाल, कोर्ट के आदेश के बाबजूद न्यायालय द्वारा प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट ने भाड़ेदारों को चार दिन का मोहलत दिया है और चार दिन के बाद मकान खाली करवाने की बात कहकर बैरंग लौट गये ।