Giridih News: दिल्ली की सामाजिक संस्था तरुण मित्र परिषद ने मंगलवार को 12 बजे बड़ा चौक स्थित जैन मंदिर में 55 वां दिव्यांग शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहलता कश्यप के साथ जैन मंदिर के महामंत्री विजय सेठी, तरुण मित्र परिषद के महामंत्री अशोक जैन ने किया। वही शिविर को जिले के जरूरतमंद दिव्यांग के लिए महत्वर्ण बताते हुए स्नेहलता कश्यप ने कहा कि निश्चित तौर पर इसका पूरा फायदा वैसे लोगो को मिलेगा, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। इधर शिविर में पौने दो सौ दिव्यांगो के रजिस्ट्रेशन की जानकारी देते हुए महासचिव अशोक जैन ने कहा कि यह शिविर दिल्ली की बिमला देवी की स्मृति में उनके परिवार के सदस्य कौशल देवी जैन और राकेश जैन के सहयोग से लगाया गया है। शिविर में दिल्ली से आए टेक्निकल टीम द्वारा दिव्यागों का नाप लिया गया। इसमें जिनके हाथ कटे हुए थे, पांव नहीं थे। उनके नाप लिए जा रहे थे और उन्हें कृत्रिम अंग टेक्निकल टीम द्वारा पहनाया जा रहा था। जबकि कान श्रवण यंत्र के जरूरतमंदों के बीच उपलब्ध कराया जा रहा था। खुद दिल्ली से आए कानों के डॉक्टर ऐसे लोगों का कान श्रवण शक्ति सुनकर उनके बीच कान श्रवण यंत्र वितरण कर रहे थे। शिविर में दिल्ली तरुण मित्र परिषद द्वारा एक-एक दिव्यांग के बीच उनके ज़रूरत को देखते हुए कृत्रिम अंग वितरण किया गया। इधर शिविर को सफल बनाने में अजय जैन, अशोक पांड्या, अजीत सेठी, महेश जैन की खास भूमिका रही।