जमुआ के खजुरिया तालाब में शनिवार को एक बच्चे का शव तैरता हुआ पाया गया। मृतक बच्चे की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र चुंगलो पंचयात के भैयाडीह गांव के महेश कुमार सिंह का 7 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार सिंह के रूप में की गई। वह शुक्रवार शाम से लापता था। इस बाबत बच्चे की मां निलोतमा देवी ने बताया कि 20 सितंबर को मेरा बच्चा घर से यह कहकर निकले था की हम कुछ देर में आ रहें है। जब देर शाम तक वह लौटकर घर नही आया तो आस पड़ोस से पूछताछ करने लगा। कोई कहने लगा कि आपका बेटा मुरखारी में जहाज देखने जा रहा था। हम सभी खोजबीन करने लगे। मुरखारी कार्यक्रम स्थल पर भी गया वहां भी किसी तरह की सूचना नही मिली। गांव की सभी कुआं तालाब आदि में खोजबीन किया। मुझें कहीं से कोई सुराग का पता नही चल पाया।

इधर जमुआ थाना प्रभारी ने आवेदन के आलोक में मामले की जांच के साथ-साथ हर गतिविधि पर नजर रखकर खोजबीन करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिया। इधर शानिवर की दोपहर 2 बजे के आस पास लापता बच्चे की शव गांव के खिजुरिया तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया। शव को देखने पर लापता कन्हैया कुमार सिंह पिता महेश कुमार सिंह के रूप में पहचान किया गया। तालाब से शव बरामद होते ही गांव में मातम पसर गया।अभी यह बात की पुष्ठी नही हुई है कि बच्चें स्वंय तालाब में डूबा है या किसी ने हत्या कर तालाब में डाला है। जमुआ पुलिस से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।