डुमरी के कुलगो टोल प्लाजा पर शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने दुधारू मवेशियों से भरा एक कंटेनर पकड़कर डुमरी पुलिस को सौंप दिया। कंटेनर खराब हालत में खड़ा था, जिसमें से पशुओं की आवाज सुन ग्रामीणों ने जांच की तो अंदर खचाखच मवेशी भरे मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को थाने लाया और उसमें छिपे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि कंटेनर बंगाल जा रहा था। जीटी रोड पर पशु तस्करी का गोरखधंधा लंबे समय से जारी है। पुलिस ने मवेशियों की गिनती कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।तस्कर के रूप में किसी मुन्ना नाम के व्यक्ति की चर्चा हो रही है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है।