नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों – cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, और results.cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार, इस वर्ष कुल 88.39% छात्र 12वीं की परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन है। खास बात यह रही कि लड़कियों ने लड़कों से एक बार फिर बाज़ी मारते हुए 5 प्रतिशत अधिक अंक हासिल किए हैं, जिससे उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
सबसे पहले cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।
“Class XII Results 2025” लिंक पर क्लिक करें (यदि सक्रिय हो)।
अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे प्रिंट करके सुरक्षित रखें।
इस साल भी लाखों छात्रों ने CBSE 12वीं परीक्षा दी थी, जिनके लिए यह परिणाम भविष्य की दिशा तय करेगा। जिन छात्रों का परिणाम अपेक्षा से कम आया है, वे री-एवेलुएशन या कंपार्टमेंट परीक्षा के विकल्प पर विचार कर सकते हैं।