Jharkhand News: जमुआ-देवघर मार्ग पर बोलेरो और बाइक की टक्कर, एक की मौत और दो घायल, परिजनों ने चार घंटे तक किया सड़क जामजमुआ-देवघर मुख्यमार्ग स्थित जलखरियोडीह के पास सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। मंगलवार को 2 बजे घायलो की स्थिति सामान्य बताई गई। बताया गया कि एक बोलेरो और पल्सर बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार देवरी के मकडीहा निवासी सुधीर राम का 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार राम की मौत हो गई। जबकि उसी गांव के अधीर राम का 17 वर्षीय पुत्र राजा राम और केलू राय का 16 वर्षीय पुत्र सिंदू कुमार राय घायल हो गया। दोनों को इलाज रात में जमुआ रेफरल अस्पताल में हुआ। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया। घटना के विरोध में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने चार घंटे तक सड़क मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम रखा। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे। घटना की सूचना पाकर बीडीओ बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी, देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू दलबल के साथ पहुंचकर लोगों को शांत कराया और देर रात सड़क जाम को हटवाया और दोनों वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।