शुक्रवार को बोकारो रेंज के आईजी क्रांति कुमार गड़ीदेशी दोपहर 12 बजे गिरिडीह पहुंचे। पपरवाटांड कार्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने एसपी ऑफिस में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और जिले की विधि-व्यवस्था की समीक्षा की।

इस दौरान डीएसपी रैंक में प्रोन्नत नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार और इंस्पेक्टर कमाल खां को बैच लगाकर सम्मानित किया। बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा की गई।

मौके पर एसपी डॉ. बिमल कुमार, एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी नीरज सिंह व कौसर अली सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। आईजी ने कानून व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया।