सिरसिया स्थित बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल में 12 के विद्यार्थियों के लिए रविवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया।इस क्रम में सबसे पहले विद्यालय प्रांगण में हवन यज्ञ किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर, डीएवी गान से कार्यक्रम की शुरुआत की। जूनियर छात्रों ने अपने सिनियर्स के मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कविता, एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, एवं समूह गायन से समां बांध दी। सीनियर छात्र विद्यालय में अपने बिताए गए यादगार पलों को याद कर भावुक हो गई और सबके सामने अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से ही ऊंचाइयों पर पहुंचा जा सकता है। एक आदर्श देश के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। जीवन में आने वाली किसी भी चुनौती से भयभीत नहीं होना चाहिए। उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए। दृढ़ इच्छाशक्ति बनाकर धैर्य को धारण कर सदैव परिश्रम करते रहना चाहिए। सफलता खुद-ब-खुद आपके चरण चूमेगी। इस अवसर पर छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया ।