भाकपा माले के नगर संयोजक नौशाद अहमद चांद नें बुलाकी रोड में पसरी गंदगी के साफ सफाई की मांग नगर निगम से की है।वे मंगलवार को वार्ड नम्बर 27 के स्टेशन रोड,बुलाकी रोड आदि के दौरे पर थे।इस क्रम में बुलाकी रोड स्थित पुरानी पानी टंकी के समीप पूरा कचरा का अंबार लगा हुआ पाया।बताया गया कि यहां की सारी नालियां जाम हो चुकी है। कई माह से यहां साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गर्मी के मौसम को देखते हुए जिस तरह से यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है।इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा और मलेरिया जैसी घातक बीमारी से यहां के मोहल्ले वासी ग्रसित होंगे।इन्होंने वार्ड सदस्य या नगर निगम से यह मांग करते हुवे कहा कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र की और पानी टंकी के समीप सारे कचरे एवं गंदगी को साफ किया जाए। अन्यथा भाकपा माले नगर निगम की इस उदासीनता को लेकर आंदोलन करने को बाध्य होगी