गिरिडीह/तिसरी – अंशु और चन्दन की हत्या मामले को लेकर झारखण्ड और बिहार प्रदेश के बर्णवाल समाज ने पहल करते हुए तिसरी स्थित पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। मौके पर समाज के लोगों ने बैठक कर हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हेतु सरकार पर दबाव बनाने के लिए आन्दोलन की रणनीति बनायी ।
बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार लाल, गिरिडीह जिला अध्यक्ष लखन बर्णवाल और सचिव अम्बिका बर्णवाल ने बैठक के दौरान अपने अपने विचार रखें और उपस्थित समाज के लोगों से हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर उनका भी विचार जाना। बरनवाल समाज के पदाधिकारियों ने गिरीडीह जिला प्रशासन से और झारखंड सरकार से मांग की है कि सबसे पहले उन पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करें जिन्होंने इस मामले को लेकर संज्ञान नहीं लिया और हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस लापरवाही से परिजनों को टहलाती रही। बैठक में उपस्थित समाज के पदाधिकारियों ने काकी जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए अन्यथा समाज अनिश्चितकालीन आंदोलन को बाध्य होंगे।ओर साथ ही पीड़ित परिवार के लोगों को पचास लाख ओर एक नोकरी देने का काम करे नहीं तो समाज के लोग सड़क से सदन तक पीड़ित परिवार के लिए लड़ी जायेगी
मौके पर देवघर जिला बर्णवाल समाज
अध्यक्ष दिन बन्धु बर्णवाल ,सचिव आदित्य बर्णवाल ,गिरिडिह जिला ईसरी बाजार से निशांत बर्णवाल, गिरिडीह जिले के बरनवाल सचिव अम्बिका बरनवाल ,गांवां प्रखण्ड से दुर्गा प्रसाद ,संदीप बर्णवाल ,देवरी प्रखण्ड से बिकास बर्णवाल ,तिसरी प्रखण्ड से लक्ष्मण मोदी , त्रिभुवन बर्णवाल ,मोहन मोदी ,बिनोद बर्णवाल ,प्रमोद बर्णवाल , मुरली बर्णवाल समेत दर्जनों लोग शामील थे ।