बालाजी डिटेक्टिव फोर्स प्राइवेट लिमिटेड ओर शिवम प्रोटेक्शन कंपनी के तहत कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के खिलाफ किए जा रहे भेदभाव के विरोध में जेएलकेएम के बैनर तले बुधवार को 1 बजे झंडा मैदान से पदयात्रा निकाली गई। बाद में शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर सभी टावर चौक पहुंचे। इस दौरान दोनों कंपनी ओर सिविल सर्जन का पुतला दहन किया गया। बताया गया कि आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत कर्मी के साथ किए जा रहे भेदभाव और घोटाले के विरोध में सात सूत्री मांगों को लेकर पदयात्रा निकाली गई। इस बाबत पार्टी के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि इन दो कंपनियों के तहत जिले के स्वास्थ्य विभाग में कई कर्मचारी काम कर रहे है। लेकिन इनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर एक सप्ताह से सभी आउटसोर्सिंग कर्मी काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे थे। बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर पदयात्रा निकालकर पुतला दहन किया गया। कहा कि यदि सात सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो 7 अप्रैल को सदर अस्पताल में धरना दिया जाएगा।