माहे रमजान के आखिरी जुमे पर स्टेशन बोर्ड समेत गिरिडीह के सभी मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई।इस दौरान भंडारीडीह, मोहनपुर बिशनपुर पचंबा तेलोडीह, बरवाडीह ,बुढ़ियाखाद ,कोल्डिहा समेत अन्य मस्जिदों में विशेष नमाज पढ़ी गई।

इस दौरान रोजेदारों के चेहरे पर गजब का उत्साह नजर आया।स्टेशन रोड के गोरुलवारा लाइन मस्जिद में जगह कम पड़ जाने की वजह से नमाजियों ने सड़क पर सजदा किया और नमाज अदा की।बताया गया कि अलविदा जुम्मा सिर्फ रमजान के खत्म होने की निशानी नहीं, बल्कि ईद की खुशियों का पैगाम भी है।

रमजान के इस आखिरी जुम्मे की हर इबादत में गुनाहों की माफी की तलब होती है, हर सजदे में बरकतों की गुजारिश होती है।इस दिन मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है, जिसमें हर रोजेदार अपनी तमाम दुआओं के साथ अल्लाह से रहमत और बरकत मांगता है।

इस बाबत समाजसेवी नौशाद अहमद चांद ने कहा कि अलविदा जुमे की नमाज से इबादत का 70 गुना शबाब मिलता है।