आज से पवित्र सावन माह का आरंभ हो गया है, जो हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह महीना जहां चारों ओर हरियाली और बारिश से गर्मी से राहत दिलाता है, वहीं भगवान शिव की उपासना से आध्यात्मिक शांति भी मिलती है। सावन को विशेष रूप से भगवान शिव से जोड़ा जाता है, और नागों को शिव के गले का हार माना गया है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन माह में सांप का दिखना बेहद शुभ माना जाता है।

यह इस बात का संकेत है कि भगवान शिव आपकी पूजा से अत्यंत प्रसन्न हैं और जल्द ही आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली हैं। ऐसे में, यदि आपको सावन में कहीं सांप दिखे तो तुरंत भगवान शिव को याद करें और अपनी इच्छा पूरी होने की प्रार्थना करें। इसके अलावा, सफेद सांप का दिखना अत्यंत दुर्लभ और सौभाग्यशाली माना गया है, जो सीधे भगवान शिव की प्रसन्नता का संकेत है। वहीं, सपने में सांप या नाग देखना भी शुभ होता है, जिसका अर्थ है कि शिव आपको दर्शन दे रहे हैं और आपके सभी दुख जल्द दूर होने वाले हैं।
