किसान जनता पार्टी से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता शुक्रवार को 12 बजे हुट्टी बाजार स्थित पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा।इस दौरान तिसरी अंचल में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की।ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने उल्लेख किया कि वे 10 अप्रैल से तिसरी अंचल कार्यालय में “रजिस्टर 2” की प्रमाणित प्रति की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे। इसके बावजूद 28 अप्रैल को एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अंचलाधिकारी द्वारा निजी गुंडों से हमला करवाया गया और बाद में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर माहौल को और भयावह बना दिया गया।
इसके बाद तिसरी थाना में एक झूठा मुकदमा भी दर्ज किया गया, जो पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है।कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि इस मामले में नाम दर्ज न होने के बावजूद पुलिस द्वारा रात में घरों में जाकर दरवाजा पीटना, गाली-गलौज करना और परिवार के सदस्यों को डराना-धमकाना जारी है। इससे महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे मानसिक तनाव में हैं।किसान जनता पार्टी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि निर्दोष कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठा मुकदमा तुरंत वापस लिया जाए और इस पूरे षड्यंत्र की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के क्रम में अन्ना मुर्मू, बडकी किस्कु, दहनी देवी, विजय सिंह, मुकेश राय, जोसिल मरांडी एवं अन्य लोग शामिल थे |