करहरबारी पंचायत में यौमे आशूरा के मौके पर दोपहर बाद नुमाइशी अखाड़ा मुकाबले का आयोजन बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ किया गया। इस मुबारक मौके पर कई टीमों ने शिरकत की और अपने-अपने पारंपरिक फन-ए-अखाड़ा का बेहतरीन मुज़ाहिरा पेश किया, जो देखने वालों के लिए दिलकश और रूहानी तजुर्बा रहा।

इस मौके पर तशरीफ़ लाए मेहमानों का पारंपरिक अंदाज़ में पगड़ी बांधकर इस्तेकबाल किया गया। महफिल को और भी रौशन करने के लिए रोजेदारों के लिए इफ्तार का भी मुकम्मल इंतेज़ाम किया गया था। मगरिब की अज़ान होते ही तमाम रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया और अल्लाह तआला का शुक्र अदा किया।
यह प्रोग्राम न सिर्फ मुहर्रम की अज़मत और ताजियादारी की अलामत था, बल्कि भाईचारे, फन-ए-रवायती और दीनो-दुनिया की मुहब्बत का बेहतरीन नमूना भी पेश किया।