गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित सिहोडीह आम बगान में बुधवार देर शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। न्यायिक पदाधिकारी के बॉडीगार्ड से मोहनपुर निवासी उमर गुल उर्फ़ बिट्टू खान सरकारी पिस्टल छीनकर कार समेत फरार हो गया। बताया गया कि ड्यूटी पर तैनात जवान कुछ दिनों से बिट्टू को कार चलाना सिखा रहा था। प्रशिक्षण के दौरान उसने बहाने से पिस्टल वाहन में रखने को कहा और मौका मिलते ही कार लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जवान ने तुरन्त मुफ्फसिल थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में बिट्टू खान को गिर,फ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से छीनी गई सरकारी पिस्टल भी बरामद कर ली है। मामले की पुष्टि करते हुए मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरा,सत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।











