हुट्टी बाजार नगर थाना में सुरक्षा को लेकर संयुक्त बैठक सम्पन्न
हुट्टी बाजार स्थित नगर थाना में बुधवार शाम 6:30 बजे पुलिस प्रशासन और चेंबर ऑफ कॉमर्स की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस अहम बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, अतिक्रमण हटाने और कानून व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य—शहर को अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित और अपराधमुक्त बनाना—स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
शहर में CCTV अनिवार्य करने पर जोर, ट्रैफिक सुधार पर सुझाव
बैठक के दौरान चेंबर सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को कई व्यावहारिक सुझाव दिए और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
पुलिस प्रशासन ने शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से मुख्य सड़क के दुकानों और घरों में CCTV कैमरा लगाने पर जोर दिया। अधिकारियों ने कहा कि कैमरे लगाने से निगरानी क्षमता बढ़ेगी और अपराध नियंत्रण में बड़ी मदद मिलेगी।
फुटपाथ अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था पर सख्ती की मांग
चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने पुलिस से फुटपाथ दुकानों के अतिक्रमण हटाने,
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, और शहर में बढ़ती अव्यवस्था को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न धर्मशालाओं और मैरिज हॉल्स में रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में DJ बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।
डीएसपी बोले—सभी सुझावों पर गंभीरता से होगी कार्रवाई
बैठक में मौजूद डीएसपी नीरज कुमार ने कहा कि पुलिस और चेंबर सदस्यों के बीच अत्यंत सकारात्मक चर्चा हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी सुझाव सभ्यता और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहायक हैं, उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार, चेंबर अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, सचिव प्रमोद कुमार, डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, ध्रुव संथालिया, मुकेश जलान, गोपाल भदानी, अभिषेक जैन, शंभू जैन, राकेश मोदी, सरवन केडिया, दीपक मोदी सहित कई सदस्य मौजूद थे।












