बैंक से निकासी के बाद गिरा पैसा, घर पहुंचने पर खुला राज
गिरिडीह जिले के गांडेय मुख्य बाजार स्थित मोहदा मोड़ में सोमवार दोपहर एक सराहनीय घटना सामने आई। बैंक ऑफ इंडिया शाखा से नकदी निकालकर बाहर निकल रहे ग्राहक बाल किशुन साव का ₹60,000 का एक बंडल अनजाने में बैंक परिसर में कहीं गिर गया। उन्हें इस बात का पता तब चला जब वे घर पहुंचे और पैसे गिनने पर रकम कम निकली।
पुलिस और सीसीटीवी की मदद से मिली सफलता
घटना की सूचना मिलते ही गांडेय पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। पुलिस टीम बैंक पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। फुटेज में स्पष्ट दिखा कि बैंक परिसर में एक अन्य ग्राहक ने गिरे हुए नोटों का बंडल उठा लिया था।
पुलिस ने मानवीय पहल दिखाते हुए तुरंत उस ग्राहक का पता लगाया और उसके घर पहुंचकर पूर्ण राशि बरामद कर ली। इसके बाद पैसे सुरक्षित रूप से बाल किशुन साव को लौटा दिए गए।
परिवार में खुशी की लहर, पुलिस की प्रशंसा
बाल किशुन साव के सुपुत्र उदय कुमार साव ने मंगलवार दोपहर पत्रकारों से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर करते हुए गांडेय पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से उनका नुकसान बच गया।
गांडेय क्षेत्र में पुलिस की इस कार्यशैली की सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई से जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होता है।
बड़ी रकम की निकासी के बाद सावधानी बरतें।
बैंक से निकलते समय नोटों को सही तरीके से रखें।
कोई समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।












