यूट्यूबर करते हैं ब्लैकमेल
ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीडीएस डीलरों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। डीलरों ने आरोप लगाया कि कुछ यूट्यूबर मोबाइल से वीडियो बनाकर रकम की मांग करते हैं और यदि मांग पूरी नहीं होती है तो सोशल मीडिया में वीडियो डालकर उन्हें बदनाम करते हैं। संघ ने जिले भर के डीलरों से अपील की कि ऐसे अव्यवहारिक कार्यों का सामना एकजुट होकर करें और किसी भी दबाव में न आएं।
यूट्यूबर अनर्गल वीडियो बनाकर करते हैं अपमानित
बैठक में एनएफएसए बकाया कमीशन, ग्रीन चावल, चना दाल और नमक के लंबित कमीशन का मुद्दा भी उठाया गया। डीलरों ने बताया कि पिछले 14-15 महीनों से उन्हें कमीशन नहीं मिला है। इसके अलावा, 50 किलो के बोरे में वास्तविक वजन, अनलोडिंग और कांटा कराने की लागत जैसी परेशानियों का भी सामना उन्हें हर माह करना पड़ता है। वक्ताओं ने कहा कि पीडीएस वितरण पूरी तरह पारदर्शी ऑनलाइन व्यवस्था में विभागीय अधिकारियों की देखरेख में किया जाता है, बावजूद इसके यूट्यूबर अनर्गल वीडियो बनाकर उन्हें अपमानित करते हैं।
तत्काल कार्रवाई की मांग
संघ ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि ऐसे लोगों को पकड़कर स्थानीय थानों में एफआईआर दर्ज कराई जाए। इस संदर्भ में संघ की ओर से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश बंसल, राज कुमार चरणपहाड़ी, अजय पांडेय, राजेश वर्मा, विद्याभूषण सिंह, नरेंद्र सिंह, अमित कुमार, लालमणी साहू सहित बड़ी संख्या में डीलर उपस्थित थे। संघ ने यह भी कहा कि डीलर सरकार और समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें सम्मानजनक कार्य वातावरण मिलना चाहिए।












