छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मंगलवार दोपहर झंडा मैदान से पपरवाटांड स्थित डीसी ऑफिस तक मार्च किया। बड़ा समूह बनाकर निकाले गए इस प्रदर्शन का नेतृत्व आजसू छात्र संघ गिरिडीह के जिला सचिव अक्षय यादव ने किया। डीसी रामनिवास यादव को कल्याण विभाग के नाम ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों ने सत्र 2024-25 की छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर गहरा रोष व्यक्त किया।
छात्रों ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार के बीच विवाद का सबसे बड़ा खामियाज़ा स्कूली, कॉलेज, बीएड, इंजीनियरिंग, फार्मेसी और अन्य कोर्स के हजारों छात्र झेल रहे हैं। कई छात्रों को फाइनल अप्रूवल के बाद भी एक साल से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। जबकि नए सत्र 2025-26 के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, पुराने सत्र 2024-25 की छात्रवृत्ति अब तक लंबित है जिससे लाखों छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
अक्षय यादव ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से राज्य की छात्रवृत्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जहां अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के वेतन और सुविधाओं में भारी बढ़ोतरी हुई है, वहीं गरीब छात्रों को अपनी छात्रवृत्ति के लिए वर्षों इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को मोरहाबादी मैदान, रांची से राजभवन तक राज्यस्तरीय आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और कई शिक्षकों व कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।












