गिरिडीह में बक्सीडीह रोड स्थित विनय राय के अपार्टमेंट में शुक्रवार दोपहर हड़कंप मच गया, चौथी मंजिल पर रहने वाले किरायेदार अमरेश कुमार के फ्लैट में अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि पूजा के लिए जलाए गए दीपक या अगरबत्ती से आग भड़की, जिसने देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। कमरे में रखे कपड़े, फर्नीचर, बिस्तर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए। घटना के बाद पूरा अपार्टमेंट धुएं से भर गया, जिससे लोग अपने-अपने कमरों से बाहर निकल आए।
घटना के वक्त अमरेश कुमार की पत्नी घर पर अकेली थीं। पूजा करने के बाद जैसे ही वह किचन में गईं, तभी उन्होंने पूजा कक्ष से धुआं निकलते देखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाया और पड़ोसियों को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत दमकल विभाग को खबर दी। शुरुआती प्रयासों के बावजूद आग तेजी से फैलती गई और कमरे में रखा करीब डेढ़ से दो लाख का सामान जल गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। चौथी मंजिल तक पहुंचना और घने धुएं के बीच आग पर काबू पाना टीम के लिए चुनौती भरा था। हालांकि कड़ी मशक्कत और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को पूरी तरह बुझा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग आग का कारण पूजा के दौरान जलाए गए दीपक को मान रहा है।











