रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर जारी निर्माण और तकनीकी कार्यों के चलते कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है, जबकि कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। रांची रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहले से सूचना जारी की है, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
पूर्व मध्य रेलवे के कोडरमा–हजारीबाग रेलखंड में नए स्टेशन कथीतिया को शुरू किए जाने का काम तेजी से चल रहा है। इस कारण रांची रेल मंडल की महत्वपूर्ण ट्रेनों—आसनसोल–हटिया एक्सप्रेस (13513) और हटिया–आसनसोल एक्सप्रेस (13514)—को 22, 23 और 24 नवंबर को रद्द कर दिया गया है। न्यू गिरिडीह से मुख्य रूप से रांची आने-जाने वाले यात्रियों द्वारा उपयोग की जाने वाली यह सेवा भी इन तिथियों में उपलब्ध नहीं होगी।
इसी बीच दक्षिण मध्य रेलवे के नर्सिपटनम रोड और गुल्लिपाडु स्टेशनों के बीच पुल निर्माण कार्य प्रभावित होने के कारण हटिया–एरणाकुलम एक्सप्रेस (22837) 24 नवंबर को 2 घंटे 40 मिनट देरी से चलेगी। वहीं धनबाद–अल्लाप्पुझा एक्सप्रेस (13351) भी इसी निर्माण कार्य की वजह से 24 नवंबर को अपने तय समय से 3 घंटे देर से धनबाद से प्रस्थान करेगी।












